बरेली : से ब्यूरो नागेश गुप्ता की खबर
बरेली: रेली 50, हजार रुपए शीशगढ़ पुलिस द्वारा जो वसूले गए हैं इस अवैध वसूली की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल को सौंपी है गांव सीहोर निवासी डालचंद ने वीडियो जारी कर पुलिस पर रुपए लेने का आरोप लगाया था उसने बताया कि वह देर शाम शीशगढ़ की ओर से घर लौट रहा था ढकिया डैम के पास के कोतवाली शीशगढ़ के पुलिसकर्मियों ने पकड़ कर उसकी पिटाई की बाद में रुपए मांगे इंकार रने पर एनकाउंटर की धमकी दी डालचंद से कहा रुपए अगर नहीं दिए मुकदमे में फंसा कर जेल भेज देंगे पीड़ित ने जान पहचान वालों से रुपए लेकर पुलिस कर्मियों को दे दिए इसके बाद पीड़ित अपने घर गया पुलिस द्वारा उसके साथ जो घटना घटी वह पीड़ित ने परिवारजनों सहित ग्रामीणों को भी बताई ग्रामवासी कोतवाली शीशगढ़ पीड़ित को लेकर आए पोल खुल ने पर पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुट गई मामला चर्चा में आने के बाद शीशगढ़ पुलिस ने कुछ रुपए देकर पीड़ित को वहां से भगा दिया