प्रतापगढ़ : एस आई बालकिशन गौतम, एसआई दीप नारायण यादव के विदाई पर थाना कर्मियों की आंखें हुई नम
प्रदेश के तहसील कुंडा के अंतर्गत थाना मानिकपुर के एसआई बालकिशन गौतम, एसआई दीप नारायण यादव स्थानांतरण के समय विदा करते हुए थाना कर्मियों की आंखें नम हो गई सभी पुलिसकर्मियों ने पुलिस टीम के एसआई को फूलों की माला पहनाकर विदा किया विदा करते समय एसआई एवं थाना कर्मियों की आंखें नम हो गई यह एक भावुक कर देने वाला दृष्टि था इस अवसर पर एस एस आई श्यामसुंदर गिरी , एसआई राजेंद्र एसआई सुनील गुप्ता एस आई प्रदीपकुमार ,एसआई अजय अंचल ,एसआई योगेंद्र सिंह,। मुंशी अमरनाथ अशोक कुमार हरविंदर रुखसार रेशमा एवं शबनम स्थाना कर्मी उपस्थित रहे नाराज
राकेश कुमार धुरिया के साथ मनमोहन की खबर