वाराणसी:- टिंकू मोदनबाल पुत्र शीतला प्रसाद मोदनबाल रानी बाजार राजातालाब निवासी ने बताया की बाबूलाल उर्फ माइकल सोनकर द्वारा झुठे घटनाक्रम को दिखाते हुए रानी बाजार थाना-राजातालाब वाराणसी के सामाजिक कार्यकर्ताओं व व्यापारियों को परेशान करने व अवैध धन उगाही की मंशा से फर्जी एससी एसटी एक्ट के मुकदमें में फसाये जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके बावत हुई शिकायती प्रार्थना पत्र उच्च अधिकारियों के यहाँ दिया गया था जिसपर उचित व न्यायसंगत कार्यवाही पुलिस विभाग द्वारा कीया गया |
परन्तु इसके बावजूद स्पेशल कोर्ट में मुकदमा 156(3) आईपीसी में प्रार्थनापत्र दिया गया है समस्त घटना शंकरजी मन्दिर की सुरक्षा सरंक्षा व गणेश प्रतिमा विसर्जन को चिन्हित कर किया व कराया जा रहा है और 9 नामजद 25 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा कायम करने के प्रयास व जवरिया पचास हजार रुपए मांगकर सुलह करने का भी प्रलोभन बाबूलाल उर्फ माइकल सोनकर द्वारा दिया जा रहा है़ ||
जिसमे इनका नाम टिंकू मोदनबाल ,जंगीलाल मोदनबाल , मनीष जायसवाल, रतन मोदनबाल, आशु पाण्डेय, आशीष गुप्ता, मोनू गुप्ता, नीतेश जायसवाल, आकाश जायसवाल, नारायण मोदनबाल सहित 25 अज्ञात लोगों का नाम सम्मिलित है़ ||