लखनऊ : रूद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह ने जिलाधिकारी मैनपुरी को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया

0
184

लखनऊ : प्रशांत फाउंडेशन द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु विगत कई वर्षों से चलाए जा रहे वृक्षदान महाअभियान के तहत जिलाधिकारी मैनपुरी, आदरणीय श्री अविनाश कृष्ण सिंह जी को ( रूद्राक्ष )का पौधा भेंट किया। और साथ में कई प्रशासनिक अधिकारियों को भी पौधे भेंट किए गए। साथ में ब्रह्माकुमारीज संस्थान इटावा की केंद्र संचालिका,आध्यात्मिक गुरु, राजयोगा टीचर आदरणीया दीप्ति दीदी जी व आदरणीया ज्योत्सना दीदी जी लाइफ मैनेजमेंट स्पीकर एवं समाज़ सुधारक व प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव और विमलेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव ने कहा है कि, वर्तमान परिस्थितियों में जब वन क्षेत्र का निरंतर ह्वास होता जा रहा है।तब सम्पूर्ण समाज को इस तरह के वृक्षदान आयोजनों से सीख लेने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी मैनपुरी आदरणीय श्री अविनाश कृष्ण सिंह जी ने प्रशांत फाउंडेशन द्वारा प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु विगत कई वर्षों से चलाए जा रहे वृक्षदान महाअभियान की तारीफ करते हुए एवं बधाई देते हुए कहा है कि सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पौधा रोपण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक वृक्ष मित्र एवं समर्पित समाज सेवी रुद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह ने कहा है कि कोरोना महामारी ने एक बार फिर से लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति जागरूक एवं सचेत किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here