विष्णुगढ़ से पुनीत लाल महतो का खबर
भाजपा बिष्णुगढ़ पस्चिमी मंडल महिला मोर्चा के द्वारा सी .डी .एस जनरल विपिन रावत एवं उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत समेत भारत भूमि के वीर सपूत तमिलनाडु के कुन्नूर में बीती रात हैलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया ।इन वीर सपूतों की याद में बिष्णुगढ़ रमुआ दुर्गा मंदिर प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया ।शोकसभा में वीर सपूतों की वीर गाथा की चर्चा करते हुए उन सभी महान सपूतो को नमन कर
श्रद्धांजलि अर्पित की गई।तत्पश्चात उन सबो की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई ।
शोकसभा मे महिला मोर्चा की अध्यक्षा अंजू देवी ने कहा कि ये देश के लिए अपूरणीय क्षति है ।
मैं खुद एक महिला हूँ ,और इस पीड़ा को अच्छी तरह से समझ सकती हूँ ,महसूस कर सकती हूँ इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदना वीर सपूतों साथ है । ईश्वर इनके स्वजनों को इस दुख की घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करें ।
शोकसभा में मुख्य रूप से पस्चिमी मंडल अध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, महिला मोर्चा अध्यक्षा अंजू देवी,उपाध्यक्ष सीमा देवी, महामंत्री उषा देवी, गायत्री देवी,मीडिया प्रभारी सीमा देवी,प्रमिला देवी,बबिता देवी,काजल देवी,सुमन देवी,डेजी सिन्हा, इंदु देवी,नीमा सिन्हा, मंडल महामंत्री गुरु प्रसाद साव, मंत्री राजेश सोनी, हरि यादव गौतम भारती, मीडिया प्रभारी जीवन सोनी,रवि कुमार पांडेय, किसान मोर्चा अध्यक्ष अशोक कुमार,रामप्रसाद ठाकुर,शशि लाहकार,मंजीत सिंह, रामविजय सिंह,गुलाब शंकर महतो,पंचम महतो,बाबूचन्द राम,जितेंद्र कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे ।