प्रतापगढ़ से राकेश कुमार धुरिया की खबर
प्रतापगढ़ जिले के थाना मानिकपुर के अंतर्गत बिटियन का मेला
प्रतापगढ़ से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जैसा कि आपको बताया जा रहा है कि करोना महामारी के कारण 2 साल बाद लग रहा है बिटियन का मेला जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु भक्त आते हैं और टिलचौरी चढ़ाकर मन्नत मांगते हैं एवं मानता पूरा होने पर टिलचौरी परंपरा को पूरा करते हैं जोकि मेला में हिंदू मुसलमान एकता का प्रतीक है दूर-दूर से आए हुए लोग गन्ना जलेबी लकड़ी का सामान इस मेले में विख्यात है शासन प्रशासन द्वारा कड़ी व्यवस्था की जाती है एवं बिटियन का मेला कमेटी का भी सहयोग रहता है थाना मानिकपुर एसएचओ मनीष कुमार पांडे एवं साथी गण एसआई प्रदीप कुमार एसआई सुनील कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ में पूरे मेले का कार्यभार देखते है