मेरे प्यारे साथियों दोस्तों और अजीजो आपका भरपूर स्नेह प्यार और आशीर्वाद मुझे बीए न्यूज़ के माध्यम से मिलता रहा है। 🙏 आज हमारा एक और नया चैनल यूट्यूब पर तारीख 9 दिसंबर 2021 से दोपहर 2:00 बजे से लॉन्च हो रहा है। यह चैनल बीए न्यूज़ लाइव के नाम से यूट्यूब पर देखा जा सकता है। आप लोगों की सेवा में पहले जैसा प्यार और स्नेह , आशीर्वाद पाने को अपने नए चैनल का लिंक आपकी सेवा में भेज रहा हूं और आपसे विनम्र निवेदन कर रहा हूं कि अपना प्यार पहले जैसा बनाए रखने के लिए मेरे इस नए चैनल को भी अपने यूट्यूब पर सब्सक्राइब कर बैल आइकन दबाने की कृपा करें और मुझे अपना सहयोग प्रदान करें। हमारा नया चैनल आज से शुरू होकर आपकी हर प्रकार की खबर बीए न्यूज़ की तरह ही अपने इस नए चैनल बीए न्यूज़ लाइव पर दिखाएगा 🙏🙏🙏। आपके आशीर्वाद प्यार का अभिलाषी नागेश गुप्ता हेड पश्चिमी उत्तर प्रदेश बीए न्यूज़ लाइव बरेली।